मंगल गोचर तुला राशि में,मंगल केतु युति से अगले 45 दिनों तक इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ

मंगल गोचर तुला राशि में,मंगल केतु युति से अगले 45 दिनों तक इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। मंगल आज शाम तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शाम में 5 बजकर 57 मिनट पर मंगल तुला राशि में पहुंच जाएंगे जहां मंगल और केतु का युति संबंध भी बनेगा। यहां मंगल और केतु 16 नवंबर 2023 तक मंगल साथ रहेंगे। मंगल और केतु दोनों ही उग्र और पाप ग्रह हैं। ऐसे में इन दोनों ग्रहों का तुला राशि में संयोग करना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन दोनों ग्रहों के संयोग से देश दुनिया पर व्यापक असर दिखेगा। मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के जातक भी मंगल औक केतु की युति से प्रभावित होंगे और इनकी लाइफ में कई टर्निंग प्वाइंट आएंगे। आइए जानते हैं मंगल के तुला राशि में गोचर से अगले 45 दिनों तक किस राशि का होगा मंगल किस राशि के लाइफ में दिखेगा अमंगल। आइए विस्तार से जानते हैं मंगल का तुला राशि में गोचर सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।

मेष राशि पर प्रभाव
मेष राशि का स्वामी मंगल है। मंगल का तुला राशि में गोचर आपके लिए करियर के मामले में बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आपको करियर में बहुत ही शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। लेकिन पारिवारिक जीवन में आपको सावधान रहना होगा। मंगल के गोचर से जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं,रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी जाती है।

वृष राशि पर प्रभाव
मंगल का यह गोचर वृषभ राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस दौरान वृषभ राशि के नौकरी करने वाले जातक अपनी नौकरी बदल सकते हैं। साथ ही आप इस दौरान आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे। हालांकि माता पक्ष के लोगों से बातचीत करते समय आपको सावधान रहना होगा,वरना रिश्ते में दरार आ सकती है।

इसे भी पढ़े   आयुष कॉलेजों में हुई हेरा-फेरी में निलंबित किये जायेंगे गिरफ्तार कर्मचारी

मिथुन राशि पर प्रभाव
मंगल का तुला राशि में गोचर मिथुन राशि के लोगों के लिए काफी अच्छा साबित होगा। इस दौरान मिथुन राशि के वे जातक जो खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले हैं, उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस अवधि में आपका मनोबल ऊंचा रहेगा, जिससे आप हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

कर्क राशि पर प्रभाव
मंगल का तुला राशि में गोचर कर्क राशिवालों के लिए धन के मामलों में काफी शानदार रहने वाला है। कर्क राशि के कुछ जातक इस दौरान जमीन या वाहन खरीद सकते हैं। साथ ही इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में भी अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इस अवधि में आपको अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।

सिंह राशि पर प्रभाव
मंगल का तुला राशि में गोचर सिंह राशि के जातको में आत्मविश्वास भर देगा। ऐसा करने से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। इस राशि के लोग इस दौरान साहसिक कार्य कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने छोटे भाई-बहनों के साथ कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं।

कन्या राशि पर प्रभाव
मंगल का तुला राशि में गोचर आपकी वाणी के भाव में रहेगा। इस दौरान आपकी बोली थोड़ी कड़क रह सकती है। आपकी बोली में इस दौरान कर्कशता देखी जा सकती है। आपको इस समय बातचीत के दौरान शब्दों का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करना होगा।

तुला राशि पर प्रभाव
तुला राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर मिलाजुला रहने वाला है। इस दौरान आपके अंदर खूब ऊर्जा देखने को मिलेगी। साथ ही आपका मन काफी चंचल रहने वाला है। इस दौरान आपको अपनी चंचलता पर थोड़ा काबू रखना होगा। इस समय आप योग ध्यान करेंगे तो आपको लाभ होगा।

इसे भी पढ़े   इमरान खान को अयोग्य ठहराने की याचिका पर अब लाहौर HC करेगा सुनवाई

वृश्चिक राशि पर प्रभाव
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर धन लाभ कराने वाला साबित होगा। दरअसल, इस गोचर के दौरान मंगल आपके 12वें भाव में रहेंगे। मंगल की यह स्थिति आपको विदेशी स्रोतों से धन लाभ दिला सकती है। हालांकि इस राशि के लोगों को इस दौरान बहुत ही सावधानी से पैसा खर्च करना चाहिए।

धनु राशि पर प्रभाव
धनु राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर बता रहा है कि इस अवधि में आपको बड़े भाई बहन का सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि, इस राशि के जो लोग चिकित्सा क्षेत्र, सेना, पुलिस आदि में कार्यरत हैं तो आपको लाभ मिल सकता है।

मकर राशि पर प्रभाव
मंगल मकर राशि के जातकों के भाग्य भाव में गोचर करेगा। ऐसे में आपको करियर के मामले में जबरदस्त सफलता मिल सकती है। साथ ही इस राशि के कुछ लोग इस दौरान अपना खुद का व्यापार भी शुरु कर सकते हैं। यानी इस दौरान इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

कुंभ राशि पर प्रभाव
मंगल का यह गोचर कुंभ राशि के लोगों के लिए थोड़ा कष्ट देना वाला रहेगा। इस दौरान कुंभ राशि के लोगों को अपने गुरु, पिता और पिता तुल्य लोगों से सोच-समझकर बात करनी चाहिए। साथ ही मंगल के इस गोचर के दौरान आपको सलाह है कि जीवनसाथी के परिवार वालों के साथ अच्छा व्यवहार रखें वरना रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं।

मीन राशि पर प्रभाव
मीन राशि के लोगों को मंगल के इस गोचर से अचानक धन लाभ हो सकता है। हालांकि आठवें घर में बैठा मंगल आपको पेट से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है, इसलिए इस राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम या योग करना चाहिए।

इसे भी पढ़े   रोहित शर्मा ने अचानक दिया बड़ा संकेत,ये धाकड़ खिलाड़ी पहले टेस्ट में करेगा विकेटकीपिंग!

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *