|
काशी विद्यापीठ में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, रोते हुए दिखी छात्रा |
12 जनवरी 2021 21:01
|
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इस मारपीट में एक युवक का सिर फट गया और खून बहने लगा। खून बहने पर एक लड़की द्वारा रोते हुए खून पोछने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में कुछ लड़के दूसरे युवक को मारते दिखे और उसे कैम्पस से बाहर निकल जाने को कहते नज़र आये। इस दौरान एक युवती रोते दिखी। वहीं अगले विडियो में पिटाई खाने वाले लड़के के सिर से निकलते खून को एक लड़की पोछते हुए नज़र आयी। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष किशन सिंह ने बताया कि आज विश्वविद्यालय में जो मारपीट हुई उसकी वजह थी की बाहर के कुछ अराजक तत्व आकर छात्राओं से छेड़खानी कर रहे थे। इसपर यहां के छात्रों ने उस लड़के को बाहर जाने को कहा जिसपर गाली गलौज शुरू हो गयी और छात्रों और उस यवक के बीच मारपीट हो गयी।
वहीं छात्रसंघ उपाध्यक्ष से जब पूछा गया कि लड़की लड़के के पक्ष में बोल रही है तो उन्होंने कहा कि लड़कों के माध्यम से पता चला कि लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। वो आज यहां उससे मिलने आया था। लड़की के साथ एक लड़की और थी जिसके साथ उक्त लड़के ने छेड़खानी की है। इसपर छात्रों ने उससे मारपीट की है। वहीं इस सम्बन्ध में जब विद्यापीठ चौकी इंचार्ज से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इस मामले में नातो मुझे कोई जानकारी है और ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन को, विद्यापीठ गेट नंबर एक के पास किसी से कहासुनी की बात सुनने में आयी थी, लेकिन अभी तक चौकी पर कोई इस बात की शिकायत लेकर नहीं आया है।
#Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|