|
वाराणसी पुलिस का बड़ा खुलासा: गर्ल्स हॉस्टल के केयरटेकर को गोली मरने वाला हत्थे चढ़ा |
22 नवम्बर 2020 17:33
|
वाराणसी(जनवार्ता)। कैवल्यधाम कॉलोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल के केयरटेकर विशाल की हत्या आशनाई के विवाद में की गई थी। यह खुलासा वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को भेलूपुर थाने की पुलिस ने किया। 18 नवंबर 2020 को कैवल्यधाम कॉलोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल के केयरटेकर विशाल सिंह बाल्मीकि की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाला सिंधौरा थाना अंतर्गत अमौत चिंतामनपुर निवासी विकास राय उर्फ बाबू और उसका दोस्त भई ओदार निवासी सिद्धार्थ यादव उर्फ डिंपू यादव है। इसके बाद एसआई प्रकाश सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय की टीम ने शनिवार की देर रात दोनों के घर पर छापा मार कर गिरफ्तार किया तो वारदात की गुत्थी परत दर परत सुलझती गई। विकास ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड पहले विशाल के ही हॉस्टल में रहती थी। इस बीच वह विशाल के करीब आ गई थी। इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड लंका क्षेत्र में रहने लगी तब भी वह विशाल के ही करीब थी।
इसके साथ ही विशाल उसके बारे में उसकी गर्लफ्रेंड से भी ऊटपटांग बोलता था। इससे नाराज विकास ने सौरभ के साथ कैवल्यधाम कॉलोनी जाकर विशाल को गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात में प्रयुक्त असलहा और बाइक बरामद कर ली गई है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय की टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीम को 50 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत करने के लिए आईजी रेंज को संस्तुति की गई है।
#Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|