|
वाराणसी: मथुरा से आई युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ वारंट जारी |
20 नवम्बर 2020 19:48
|
वाराणसी(जनवार्ता)। दुष्कर्म के एक मामले में कई अवसर दिए जाने के बाद भी आरोपित इंस्पेक्टर अमित कुमार के पेश न होने पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (तृतीय) की अदालत ने सख्त रुख अख्तियार किया है।शुक्रवार को अदालत ने इस मामले में आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए इसकी तामिला सुनिश्चित कराने के लिए एसएसपी को भी पत्र लिखा है। अदालत ने पूर्व में जारी सम्मन का तामिला नहीं कराये जाने पर वाराणसी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। इस मामले में वाराणसी की अदालत ने मुकदमे में अगली सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तिथि मुकर्रर की है। मथुरा से आई एक युवती की तहरीर के आधार पर आठ जनवरी 2020 को तत्कालीन एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी ने क्राइम ब्रांच के तत्कालीन इंस्पेक्टर अमित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।
इस मामले में कोर्ट ने आरोपित इंस्पेक्टर को हाज़िर होने के लिए कई दफा सम्मन जारी किया लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। बार-बार सम्मन भेजे जाने के बाद भी उसका तामिला नहीं होने पर अदालत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया। वाराणसी में जनवरी माह में मथुरा से आई युवती ने पुलिस लाइन में ही नियुक्त इंस्पेक्टर अमित कुमार पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू की गई थी। इसके बाद से ही इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में तैनात कर दिए गए थे। सम्मन का तामिला नहीं होने किए जाने को लेकर अदालत ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए कार्रवाई को लेकर एसएसपी वाराणसी को भी पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस मामले में फिलहाल पुलिस या आरोपित की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
#Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|