|
वाराणसी : इंजीनियर के परिवार को चाकू की नोक पर बंधक बनाया फिर इस तरह घटना को दिया अंजाम |
25 नवम्बर 2020 18:54
|
वाराणसी(जनवार्ता) । रोहनिया थाना क्षेत्र के लठियां स्थित यश विहार कॉलोनी में इंजीनियर के परिवार को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर डकैतों ने सात लाख से ऊपर लूट की घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक मकान में आतंकित करके परिवार के साथ मारपीट और लूटपाट किया। डकैतों के आतंक से परिवार काफी डर और सदमे में है। महिला का आरोप है कि पुलिस को पूूरी घटना बताने के बाद भी उन्होंने अपने मन से तहरीर लिखवाई है। राजीव रंजन कुमार गुजरात में इंजीनियर हैं और लठियां यश बिहार कॉलोनी मे घर बनाकर रहते हैं जहां उनकी पत्नी अनीता सिंह और लड़का शौर्य और मांं अवध राज देवी रहती हैं। रात को लगभग 3 बजे के आसपास किचन के रास्ते खिड़की की जाली काट कर डकैत किचन में घुस गए और उसके बाद 6 -7 की संख्या में बेडरूम में आ गए। डकैतों ने अनिता और उनके बेटे का हाथ पैर बांधने के बाद चाकू दिखाकर आलमारी की चाबी ले लिया। बेटे ने विरोध किया तो डंडे से पिटाई के बाद जान से मारने की धमकी देने लगे।
इसके बाद आलमारी और बेड के दराज में रखे सोने और चांदी के गहने जिसमें तीन सोने की चेन, एक हार, एक मंगलसूत्र, 12 जोड़ी पायल, अंगूठी, टप्स आदि गहने उठा ले गए जिसकी कीमत सात लाख से ज्यादा है। बताया कि जाते जाते डकैत मोबाइल भी उठा ले गए ताकि पुलिस को फोन न कर सकें। वारदात की बाबत जागरण को बताया कि किसी तरह से हाथ पैर खोल कर हमलोग बाहर आए और पड़ोसी की मोबाइल से पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर अखरी पुलिस चौकी व रोहनिया पुलिस के लोग पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
अनिता का आरोप है कि मेरे कहने के बाद भी पुलिस ने अपने मन से तहरीर लिखवाया है। थाना प्रभारी रोहनिया परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि घटना डकैती की नहीं चोरी की है। भुक्तभोगी ने चोरी की तहरीर दी है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घर में सीसीटीवी और कैमरे लगे हैं जबकि सब बंद है। कॉलोनी में लगे कैमरे में मुंह बांधे और मास्क लगाए बदमाश दिख रहे हैं।
#Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|