|
वाराणसी : ट्रक के धक्का से पहिये के नीचे आई छात्रा, दर्दनाक मौत |
25 नवम्बर 2020 19:44
|
वाराणसी(जनवार्ता)। लंका थाना क्षेत्र के नुवांव बाईपास पर बुधवार की सुबह ट्रक के धक्के से बाइक से गिरी छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहींं हादसे में बाइक चला रहा पड़ोसी बाल-बाल बच गया और सामने मौत देख बेसुध हो गया। थोड़ी देर बाद मौत की सूचना परिवार वालों को मिली तो परिवार और गांव के आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया। रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा की रहने वाली सुमन भारती (24) अपने पड़ोसी लालू के साथ बाइक से बीटीसी की परीक्षा देने रामनगर जा रही थी। नुवांव बाईपास स्थित सब्जी मंडी के पहले सर्विस मार्ग पर पीछे से ट्रक ने धक्का मारा तो सुमन ट्रक के पहिये के नीचे आ गयी और मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और चालक को लंका थाने भेज दिया।
चौकी प्रभारी संध्या सिंह ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो घरवालों ने नारेबाजी करते हुए वहीं बैठ गए। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय के काफी समझाने के बाद लोगों ने शव उठाने दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता पंचम पान की दुकान चलाते हैं और दो बड़े भाई रमेश और अशोक हैं मां की पहले ही मौत हो चुकी थी ।
एनएच 2 की जर्जर सड़क पर चलना कदम कदम पर खतरों से भरा है। सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे और जगह जगह बनाये गए ब्रेकर दुर्घटना का कारण बनते हैंं। पिछले छह महीने से ज्यादा समय से डाफी टोलप्लाज़ा और विश्वसुंदरी पुल का कार्य चल रहा है जिसके कारण घन्टों जाम लगता है। जाम में फंसने के कारण ट्रक चालक सर्विस मार्ग और गलत दिशा से भागने का प्रयास करते हैं जिससे बेगुनाहों की जान चली जाती है।
#Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|