|
वाराणसी : उगते सूर्य को आर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने किया पारण |
21 नवम्बर 2020 21:26
|
*छठी मैया के गीतों से गूंजा जान्हवी का तट*
वाराणसी (जनवार्ता)। उदयाचल सूर्य को अर्घ्य के पहले तड़के नदियों के घाट और सरोवर पर महिलाओं ने रतजगा करते हुए छठी मैया के गीत गाये। तड़के सूर्योदय की बेला से पूर्व वेदी के पास पूजन और सूयोर्पासना के अनुष्ठान के बीच गूंजते छठी मैया के गीतों ने जान्हवी तट को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया। पुरबिया पर्व डाला छठ का सूर्योदय के अर्घ्य के साथ 36 घंटे के महाव्रत का समापन हो गया। व्रत के समापन के बाद व्रति महिलाओं ने गुड़ और अदरक खा कर व्रत का पारण किया। इसके बाद ठोकवा और खजूर का प्रसाद वितरण शुरू हुआ। अर्घ्य के बाद सुहागिन महिलाएं व्रति महिलाओं से अपनी मांग भरवा रही थीं और पैर छू कर आशीर्वाद ले रहीं थीं। महिलाओं ने अपना खोइछा भी भरवाया। खरना और नहाय खाय के बाद उगते सूर्य को उग हे सूरज देव और कांचहि बांस के बहंगिया बहँगी लचकत जाए... आदि के गीतों से जान्हवी तट गूंजता रहा। छठ की पूजा में महिलाओं ने नदियों और तालाब में खड़ी होकर सूर्य को अर्घ्य देकर पति व संतान की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूजा अर्चना किया।
व्रती महिलाओं ने अन्य महिलाओं को सिंदूर लगाकर परंपरा के अनुसार पूजा को संपन्न किया। मान्यता है कि जितना लंबा सिंदूर लगता है उतनी ही लंबी पति व संतान की उम्र होती है। वहीं घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चारों तरफ सुरक्षा कर्मी और जल पुलिस की तैनाती रही। इस तरह सूयोर्पासना का छठ पर्व का कठिन व्रत पूर्ण कर व्रतियों ने मंगलकामना की और अखंड सौभाग्य सूर्य देव और छठी मैया से मांगा। गीतों संग छठ व्रत का पारण कर व्रती घर लौटे और प्रसाद वितरण कर लंबी उम्र का आशीष संतानों को दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में गाजे बाजे के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया।
संतान की रक्षा के लिए भगवान सूर्य की उपासना का पर्व छठ गंगा की गोद में उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही पूर्ण हुआ।।पूर्ववत तालाबों के घाटों के किनारे रात भर खड़े होकर उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती महिलाओं ने अपने व्रत अनुष्ठान को पूर्ण किया इस कामना के साथ भगवान भास्कर और छठी मैया उनके घर आंगन को अलौकिक रोशनी और खुशियों से भर दे। छठ का व्रत कर रही गृहणी शशिकला केशरी, सुरेखा सिंह ,गुड़िया सिंह ने बताया कि इस पर्व के दिन महिलाएं 2 दिन का व्रत रखकर भगवान से अपने पुत्र और पति के लिए आशीष मांगती हैं हालांकि यह पूजन पुरुष भी उतनी ही श्रद्धा और भक्ति भाव से करते हैं। वही इस पर्व की ग्रमीण क्षेत्रों मे रोहनिया, गंगापुर जक्खिनी, सुलटनकेश्वर भैरव तालाब ,मोहनसराय,इत्यादि जगहों पर धूम धाम व गाजे बाजे के साथ मनाया गया।
#Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|