नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। इस महामारी से संक्रिमत और मरने वालों की बढ़ती संख्या पूरी दुनिया भर के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। सभी देश इसके प्रसार को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। इस बीच सीडीसी की एक रिपोर्ट सामने आई है। यूएस सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 बीमारी का गंभीर खतरा है।