|
घोसी सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर केस का आदेश |
23 नवम्बर 2020 23:56
|
वाराणसी। सांसद अतुल राय के भाई पवन कुमार सिंह ने अदालत में धारा 156(3) के तहत याचिका दायर कर आरोप लगाया कि युवती ने उसके भाई अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में झूठे तथ्यों के आधार पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती लक्ष्मणपुर (शिवपुर) निवासी अपने दोस्त सत्यम प्रकाश राय के साथ मिलकर हनी ट्रैप करती है। युवती ने वर्ष 2015 में यूपी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतेश सिंह उर्फ सब्बल के विरुद्ध भी छेड़खानी व धमकी देने का झूठा मुकदमा शिवपुर थाने में दर्ज कराया था। इसमें धन प्राप्त कर लेने के बाद वह अपने आरोप से मुकर गयी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी सिंह यादव की अदालत ने सांसद अतुल राय पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती समेत दो के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने कैंट थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करे। युवती ने पिछले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मुकदमें में उसने अपनी जन्मतिथि 10 मार्च 1997 बताई और समर्थन में हाईस्कूल अंकपत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत की थी।जबकि थाना लंका में दर्ज कराए मुकदमें में उसकी ओर से प्रस्तुत हाईस्कूल ले अंकपत्र में उसकी जन्मतिथि 10 जून 1997 अंकित है।
सांसद के भाई ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने नाजायज लाभ प्राप्त करने के आशय से कूटरचित प्रपत्र के आधार पर अपनी उम्र कहीं कम कहीं ज्यादा अंकित की है। इस मामले में स्थानीय थाने और एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इसकी सुनवाई पर कोर्ट ने युवती सहित दो लोगों पर केस का आदेश दिया है। \
#Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|