|
मुंबई: सुरेश रैना, गुरू रंधावा और सुजैन खान क्लब में देर रात पुुलिस की रेड में गिरफ्तार, जमानत पर रिहा |
22 दिसम्बर 2020 13:43
|
मुंबई। एक क्लब में पार्टी कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा और सुजैन खान को पुलिस ने कोविड नियम तोड़ने के लिए गिरफ्तार किया, बाद में सभी को जमानत दे दी गई। देर रात हुई रेड में दोनों को अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस स्टेशन से ही सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। सुरेश और रंधावा के खिलाफ कोविड नियमों को तोड़ते हुए भीड़ जमा करने और पार्टी करने को लेकर केस दर्ज हुआ है। मुंबई पुलिस ने देर रात करीब तीन बजे एयरपोर्ट के पास स्थित ड्रेगन फ्लाई क्लब में रेड की। इस दौरान यहां लोग पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें सुरेश रैना और गुरू रंधावा भी शामिल हैं। पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें क्लब के सात कर्मचारी भी शामिल हैं। सभी पर मामला दर्ज करने के बाद जमानत दे दी गई।
बताया गया है कि सुरैश रैना और रंधावा के अलावा कुछ और सेलेब्रिटी भी यहां मौजूद थे लेकिन वो छापा पड़ते ही चुपचाप निकल गए। जानकारी के मुताबिक, क्लब के स्टाफ के अलावा जिन 27 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। उनमें 19 लोग दिल्ली और पंजाब के थे। जमानत मिलने के बाद मंगलवार को सुबह ही ये लोग दिल्ली और पंजाब के लिए लौट गए हैं। गायक बादशाह के भी पार्टी में शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि वो पहले ही क्लब से निकल गए। महाराष्ट्र में कोविड गाइडलाइन के तहत रात 11 बजे के बाद किसी भी तरह कि पार्टी या सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित है। ऐसे में पुलिस लगातार इस तरह की रेड कर रही है। पुलिस ने जब छापा मारा तो इस क्लब में करीब तीन बजे भी पार्टी चल रही थी। ऐसे में पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
#Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|