|
इटावा में तीन सगी बहने सहित चार लड़कियां गायब, तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच |
12 जनवरी 2021 19:35
|
इटावा। सिविल लाइन थानाक्षेत्र स्थित कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में रहने वाली चार लड़कियां सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। इसमें तीन सगी बहने नाबालिग हैं। एक युवती परिसर के चौकीदार की बेटी है। तीनों बहनें राजकीय महिला विद्यालय की छात्रा हैं। अचानक लड़कियों के गायब होने से मानव तस्करी की आशंकाएं गहरा रही हैं। इनकी तलाश में जिले भर की पुलिस जुटी हुई है। बसरेहर क्षेत्र निवासी एक राजगीर मिस्त्री कॉलेज परिसर में परिवार के साथ रहता है। उनकी तीन नाबालिग बेटियां ( 14, 16, 17 वर्ष) जीजीआईसी में पढ़ाई करती हैं। पिता के मुताबिक सोमवार सुबह बेटियां स्कूल में आधार कार्ड जमा करने की बात कहकर निकलीं थीं। उनके साथ पड़ोसी चौकीदार की बेटी (19) भी थी। आगरा के बांह क्षेत्र निवासी चौकीदार ने बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई नहीं करती है। सप्ताह भर पहले ही बेटी को गांव से लेकर आया था। पुलिस आशंका जता रही है कि इसी युवती के कहने पर ही बाकी लड़कियां घर से निकली होंगी।
पुलिस ने कॉलेज के परिक्षेत्र, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी देखे। लड़कियों की तलाश में क्राइम ब्रांच, एसओजी के साथ कई थानों की टीमों को लगाया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने परिजनों को थाने में बैठा लिया है। इसके अलावा कालेज क्षेत्र में आने-जाने वाले युवकों और स्कूल की साथी छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि लड़कियों की पहचान के लिए उनकी फोटो मांगी गई तो पता चला कि कपड़ों और बाकी सामान के साथ वह फोटो अलबम भी लेकर चलीं गईं।
आशंका है कि किसी के बहकावे में आकर किशोरियां पहले से तैयार प्लान के मुताबिक घर से निकली होंगीं। एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि लड़कियों के पास मोबाइल फोन होने की जानकारी मिली है। उनके नंबर ट्रेस करके लोकेशन पता करने का प्रयास किया जा रहा है। संभावना है कि जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।
#Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|