वाराणसी (जनवार्ता)। अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन जैसे स्टार के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र बना रहे डायरेंक्टर अयान मुखर्जी का कहना है कि इस फिल्म में बनारस भी एक किरदार है। अयान ने बताया कि ब्रह्मास्त्र पर मैं पिछले छह साल से काम कर रहा हूं। इस दौरान दर्जनों बार बनारस आना हुआ। इन छह सालों में मैंने बनारस को बदलते हुए न सिर्फ देखा है बल्कि महसूस भी किया है। ‘ब्रह्मास्त्र’ में बनारस अपने आप में एक किरदार के रूप में दिखाया जाएगा। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पिछले एक महीने से बनारस में चल रही है। बुधवार को नदेसर पैलेस में फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ अयान ने मीडिया से बातचीत की। फिल्म की कहानी के अनुसार नागार्जुन काशी के एक मंदिर के पुनरोद्धार के लिए काशी आते हैं। उसी क्रम में फिल्म के सभी महत्वपूर्ण किरदारों की मुलाकात काशी में होती है। ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ‘ब्रह्मास्त्र-टू’ और ‘ब्रह्मास्त्र-थ्री’ की योजना भी पहले ही बनाई जा चुकी है। हम देश की विभिन्न धार्मिक नगरियों को जोड़ कर आज के परिदृश्य पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं।