|
छठ महापर्व: छठव्रतियों ने पवित्रता के साथ नहाय-खाय हुआ घर में, घाट किनारे घेरा बना कर किया आरक्षित |
20 नवम्बर 2020 11:36
|
वाराणसी(जनवार्ता) । कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को ‘नहाय-खाय के तहत सबसे पहले घर को साफ-सुथरा कर पवित्र किया गया। सेंधा नमक, घी शोधित अरवा चावल और कद्दू की सब्जी मिट्टी के नए चूल्हे पर पकाई गई। छठव्रतियों ने पवित्रता के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण कर व्रत की शुरुआत की। मुख्य अर्घ्य के लिए गंगा व वरुणा तट के अलावा डीरेका के सूर्य सरोवर और अन्य जलाशयों के किनारे स्थान भी आरक्षित कर लिए गए। जिसने जहां मिट्टी का घेरा बना कर नाम लिख दिया, वह स्थान उसके लिए आरक्षित हो गया। कोई भी छठ व्रती दूसरे के बनाए घेरे में अपना नाम नहीं लिखता।छठ के चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत बुधवार को नहाय खाय रस्म के साथ हो गई। 19 नवंबर की शाम खरना की रस्म निभाने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू होगा। 20 नवंबर की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को मुख्य अर्घ्य दिया जाएगा।
कई सामाजिक संगठन घाटों की साफ सफाई में जुट गए हैं। वहीं व्रतियों और उनके परिजन अर्घ्य के लिए स्थान सुरक्षित करने में जुटे रहे। लोगों ने कहीं मिट्टी का घेरा और वेदी बनाकर उसपर अपना नाम लिख दिया है। कुछ ने अपनी-अपनी वेदियों को चारो ओर से बांस की फराटी में रस्सी बांध कर घेर दिया है। व्रतियों के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया। कार्तिक शुक्ल पंचमी एक नवंबर को व्रतधारी सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखने के बाद शाम को गुड़ व गन्ने के रस में पके साठी का चावल ग्रहण करेंगे। पूरे दिन उपवास के बाद प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करना ही ‘खरना कहलाता है। गंगा किनारे अस्सी से राजघाट के बीच सभी प्रमुख घाटों के किनारे डाला छठ पर अर्घ्य देने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
#Lucknow #CMYogi #ChhathFestival #Mau_LatestNews #Chandauli_LatestNews #SonebhadraNews #Mirjapur_LatestNews #Latest_news _of _Varanasi_in_hindi #varanasi_top_news_in_hindi #Breaking_News_varanasi_in_hindi #varanasi_latest_news_in_hindi #Delhi_latest_news #Congress_latest_news #BJP_latest_news_in #PM_Modi_latest_news_in_hindi #Modi #CM_Yogi_latest_news_in_hindi #Yogi #Jdu_latest_news_in_hindi #RJD #Mumbai #lacknow news_in_hindi #Mahatma_gandhi #Sonia Gandhi_news_in_hindi #Rahul_gandhi_latest_news_in_hindi #latest Politics_news_in_hindi #latest_Crime_news_in_hindi #Entertainment #Sports_news #Bollywood _news_in_hindi #samachar_in_hindi #khabar #Rajaniti #apradh #rajnniti #वाराणसीताजाखबर #खबर #ब्रेकिंगन्यूज़ #लेटेस्ट #सुर्खियां #राजनीति #अपराध #काशी #बनारस #नईदिल्ली#समाचार #टुडे #टॉप #today_news_in_hindi #Top_news_in_hindi #UP #Uttar_Pradesh #उत्तरप्रदेश#hindi #हिंदी #इंडिया #India_news_in_hindi #यूपी
|
|
|
|
|