मारुति,टाटा और महिंद्रा की गाड़ियां होंगी महंगी,जानिए कितनी बढ़ जाएगी कीमत

मारुति,टाटा और महिंद्रा की गाड़ियां होंगी महंगी,जानिए कितनी बढ़ जाएगी कीमत
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अगर आप गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो नए साल में आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। देश की कई ऑटो कंपनियों ने एक जनवरी से गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। इनमें मारुति सुजुकी,टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा,ऑडी इंडिया और मर्सिडीज बेंज इंडिया शामिल हैं। इन कंपनियों ने महंगाई और उपकरणों की बढ़ी हुई कीमतों से लागत दबाव के चलते कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के बेड़े में कम कीमत की छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वीकल इनविक्टो तक शामिल हैं। इनकी कीमत 3.54 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।

मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ मॉडलों की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा,’चारों ओर महंगाई का दबाव है। वस्तुओं के दाम में उतार-चढ़ाव भी है। यही कारण है कि हमने जनवरी में कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।’ एमएसआई ने इससे पहले इसी साल अप्रैल में वाहन की कीमतों में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इससे पिछले वित्त वर्ष में कीमत में कुल 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

टाटा मोटर्स भी बढ़ाएगी कीमत
टाटा मोटर्स भी पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में अगले साल जनवरी से बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वाहनों के दाम में कितनी वृद्धि की जाएगी। टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि हम अगले साल जनवरी से अपने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। किन वाहनों के दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी घोषणा अगले कुछ सप्ताह में की जाएगी। टाटा मोटर्स की गाड़ियों में हैचबैक टियागो से लेकर एसयूवी सफारी तक शामिल हैं। इनकी कीमत 5.6 लाख रुपये से लेकर 25.94 लाख के बीच है।

इसे भी पढ़े   ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका पर सुनवाई आज

महिंद्रा एंड महिंद्रा की वीकल कैटगरी के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि इसमें महंगी और जिंस कीमतों के दृष्टिकोण के आधार पर हमारी जनवरी 2024 से प्रभावी रूप से अपने वाहन उत्पादों के लिए मूल्य वृद्धि करने की योजना है। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस संबंध में विस्तृत घोषणा समय आने पर की जाएगी। जर्मन कंपनी ऑडी ने भी कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। भारत में ऑडी की गाड़ियों की कीमत 42.77 लाख से 2.22 करोड़ रुपये के बीच है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी कहा कि वह भी जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *